युवती से छेड़खानी और मारपीट का आरोप, केस दर्ज

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर 

दिनेशपुर। एक युवती ने पड़ोसी युवक पर रात में छेड़छाड़ कर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। एक गांव निवासी एक युवती ने तहरीर देकर कहा कि वह मेला देखकर घर लौट रही थी। इस दौरान एक युवक ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी।

विरोध करने पर उसने मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। उसने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।