मीडिया ग्रुप, 09 दिसम्बर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना से सीडीएस जर्नल विपिन रावत एव उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य जवानो के शहीद होने पर भगत सिंह चौक रुद्रपुर में एकत्र होकर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं केंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा सीडीएस जर्नल विपिन रावत का वायुसेना हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के समाचार सुनने से सम्पूर्ण भारत में शोक की लहर दौड गयी। निश्चित रूप से जर्नल रावत के रूप में देश ने एक ऐसा बहुमूल्य हीरा खो दिया जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
शिव अरोरा ने कहा जर्नल रावत भारत माँ के सच्चे वीर सपूत थे, जिन्होंने जीवन के अंत समय तक देश सेवा और सेना के कल्याण और देश की सुरक्षा के लिये बहुत बड़े बडे कार्य किये।
शिव अरोरा ने कहा विशेष कर जर्नल रावत का उत्तराखंड के निवासी होने के नाते अत्यंत लगाव रहता था व समय समय पर वह उत्तराखंड में सेना व अन्य सामाजिक कार्यक्रम के चलते आते रहते थे। शिव अरोरा ने कहा सीडीएस जर्नल रावत व अन्य सैनिकों का असमय जाना देश कभी भुला नही सकता जर्नल रावत द्वारा देश के लिये किये गये कार्य हमेशा याद किये जायेंगे।
इस अवसर पर सुभाष छाबड़ा, विजय मण्डल, के के दास, राजेन्द्र श्रीधर, सुशील यादव, राकेश सिंह, सुरेश कोली, महेश अग्रवाल, गजेंद्र प्रजापति, धीरेश गुप्ता, किरण विर्क, रश्मि रस्तोगी, ललित बिष्ठ, श्वेता मिश्रा, फरजाना बेगम, ममता राठौर, सरिता चौधरी, सोनू अनेजा, बबलू सागर, ईश्वरी राठौर, रामकिशन कोली, संजीव शर्मा, योगेश वर्मा, चेतन अरोरा, मयंक कककड़, मुकेश आदि उपस्थित थे।