रुद्रपुर : नशे के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में गरजे लोग

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की लेकर दर्जनों महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। रोषित महिलाओं का आरोप है कि ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार लगातार फलता फूलता जा रहा है। जो भी व्यक्ति उसका विरोध करता है उससे मारपीट कर ऐसा न करने के लिए धमकाया जाता है।

पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें सिर्फ समझाती है। शिवनगर निवासी अशोक ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 30 नवम्बर को दोपहर उसे पता चला कि उसके भांजे अरूण की पत्नी व अन्य दो महिलाओ को ट्रांजिट कैम्प थाने में ले आये है। यह सुनकर ट्रांजिट कैम्प थाने जा रहा था कि पहले से ही रास्ते मे घात लगाकर बैठे नशे के कारोबारी युवकों ने उसको घेर लिया और उस पर ईट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। शोर की आबाज सुनकर लोग एकत्र हो गये।

हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इससे पूर्व भी कई लोगों पर हमला किया जा चुका है पर पुलिस शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती। प्रदर्शन करने वालों में मोहन कुमार, सरस्वती, पूजा, कमला, विमला देवी, सीमा, राजवती, ज्ञानवती, रामकली, सरोज, गीता गुप्ता, राहुल, राकेश सागर, रॉबिन, मुनेश, मुकेश, सतीश, राजकुमार, मलखान सिंह आदि लोग शामिल थे।