रुद्रपुर : यात्री के बैग से लाखों के जेवर चोरी

रुद्रपुर। रोडवेज स्टेशन से टेम्पों में सवार होकर परिवार के साथ किच्छा जा रहे यात्री के बैग से अज्ञात व्यक्ति ने जेवरात चोरी कर लिए। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

दर्ज रिपोर्ट में नदीम निवासी रामपुर ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ रूद्रपुर से टेम्पों में सवार होकर किच्छा जा रहा था। उसके पास एक सूटकेस था। जिसमें 2 सोने के हार, एक सोने के कान के झाले, एक सोने चांदी का झूमर, एक सोने का टीका, एक सोने का पैडिल, तीन सोने की अंगूठियाँ, एक सोने की कान की बाली, चांदी की पायलें और कपड़े रखे हुए थे।

नदीम का कहना है कि टेम्पो के चालक ने उसका बैग पीछे की तरफ रख दिया। जब उसने बैग के पास बैठने को कहा तो चालक ने बैग को कुछ भी ना होने का आश्वासन देकर उसे आगे बिठा दिया और पीछे तीन लोगों को बिठाया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता लगा कि वह लोग उसका काफी देर से पीछा कर रहे थे। पीछे बैठे लोग मार्ग में धान मिल किच्छा उतर गये। जब उसनेे अपना बैग किच्छा उतर कर देखा तो बैग से आभूषण गायब थे। मामले को तुरन्त चौकी बाजार रूद्रपुर में दी गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आभूषण चोरों की तलाश शुरू कर दी है।