रुद्रपुर। बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर टहल रही महिला के गले से दो तोला सोने की चेन उड़ा ली और फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आदर्श कालोनी चौकी में दी तहरीर में युवक ने कहा कि 9 सितम्बर की शाम को उसकी पत्नी नसीमा रात में खाना खाने के बाद टहलने गयी थी। करीब 8 बजे छोटे गुरुनानक स्कूल के सामने वाली रोड पर पहुंची तो वहां पर बाईक पर सवार होकर आये दो युवकों ने अचानक सामने आकर किसी औजार की सहायता से गले से दो तोले की सोने की चैन काट ली और फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।