रुद्रपुर। पुलिस द्वारा पार्षद को गिरफ्तार करने का मामला सामने है। मामला चेक बाउंस के केस से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के निवर्तमान पार्षद को आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल ने बताया कि वार्ड-36 के पार्षद रंजीत के विरुद्ध चेक बाउंस का केस न्यायालय में चल रहा है और सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं होने कारण कोर्ट ने रंजीत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। कई बार हिदायत देने के बाद भी आरोपी अदालत में नहीं पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया।