रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियाें में एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका के भाई ने बहन को जहर देने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार रामपुर पिंटू अपनी पत्नी और परिजनों के साथ ग्राम भगवानपुर कोलड़िया में किराए पर रहता है। सोमवार सुबह उनकी पत्नी का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ा। आनन-फानन उसे निजी अस्पताल लाया गया। वहां हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकाें ने उसे रात में रेफर कर दिया।
इस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। मृतक के भाई ने बहन को जहर देने की आशंका जताई है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहर का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह का पता चलेगा।