रुद्रपुर। नेशनल हाईवे पर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ के चलते 210 मीटर लंबाई में सिमटा हाईवे अब निर्धारित चौड़ाई में बनेगा। कूड़ा हटने के बाद जमीन खाली होने पर डीएम ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल डीएम उदयराज सिंह और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के लगातार प्रयासोें के बाद दशकों किच्छा हाइवे किनारे स्थित दशकों पुराना कूड़े का पहाड़ हट चुका है। कूड़े के पहाड़ की वजह से हाईवे के एक तरफ 212 मीटर तक केवल 10 मीटर चौड़ी सड़क ही बन सकी थी, जबकि इसे 20 मीटर चौड़ा होना था। अब जब कूड़ा हट चुका है तो हाईवे चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू होने जा रहा है।
नरेश दुर्गापाल, नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड करीब ढाई एकड़ जमीन पर है। एनएचएआई की ओर से सड़क का चौड़ीकरण करने के बाद क्रश बैरियर लगाए जाएंगे। फिर नगर निगम पौधरोपण कर जालीदार दीवार बनाएगा।