मीडिया ग्रुप, 16 अक्टूबर, 2021
रुद्रपुर। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं। इससे मध्यम और आम वर्ग के लोगों को झटका लगा है। खाद्य पदार्थों और रसोई के बढ़ते दामों के बाद अब पेट्रोल के दाम 100.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा डीजल के दाम भी 94.23 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं।
शुक्रवार को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव किशोर कुमार के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने जयनगर नंबर चार स्थित पंप पर पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया। किशोर ने क्रिकेट पैड पहनकर पेट्रोल का शतक होने पर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में महंगाई को मुद्दा बनाकर केंद्र की सत्ता पर मोदी सरकार काबिज हुई थी। लेकिन आज यहीं मोदी सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम में बेहताशा वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही मूल्यवृद्धि पर सरकार अंकुश लगाने में फेल साबित हुई है। खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार की नीतियां सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली हैं। वहां नीतीश चौहान, लवलेश सिंह, मनदीप लांबा, मनोज चौहान, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मंगल सिंह, भानु सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।