मीडिया ग्रुप, 14 अक्टूबर, 2021
उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने गुरुवार को हरिद्वार से सेवानिवृत्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मुनीष कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।
एसआईटी की जांच में सामने आया कि जिन संस्थानों के खाते में साढ़े तीन करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई वह धरातल पर कहीं भी नहीं थी। सिर्फ फर्जी तरीके से कागजों पर चल रही थी।
जांच अधिकारी योगेश सिंह देव ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग के दस्तावेजों के अनुसार, साढे़ तीन करोड़ रुपये मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश के बैंक खातों में दिया जाना दिखाया गया। जबकि विवि की ओर से इससे इनकार किया गया है।