ऊधमसिंह नगर : जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट और लैब टैक्नीशियन ने किया कार्य बहिष्कार।

मीडिया ग्रुप, 14 अक्टूबर, 2021

रुद्रपुर। जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट और लैब टैक्नीशियन ने लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। फार्मासिस्ट ने विरोध स्वरूप से दूसरे दिन बुधवार को भी दो घंटे कार्यबहिष्कार किया। लैब टैक्नीशियन ने लगातार तीसरे दिन काला फीता बांधकर ड्यूटी की।

सुबह आठ से 10 बजे तक फार्मासिस्ट ने ओपीडी ड्यूटी का बहिष्कार किया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन, सेवा नियमावली को प्रख्यापित किए जाने व एसीपी का लाभ आदि मांगे लंबित हैं।

इसके विरोध में 25 अक्तूबर तक लगातार दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। वहां पर पीएस राणा, डीएस शर्मा, एचसी पंत आदि थे। इधर, उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन ने काला फीता लगाकर ड्यूटी की।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। वहां पर जेएल चौधरी, महेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, पुनीत माथुर आदि थे।