मीडिया ग्रुप, 25 सितंबर, 2021
रूद्रपुर। शहर की रेशमबाड़ी बस्ती में चल रही नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन पिता पुत्रों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में नकली मिठाईयां कैमिकल आदि बरामद किये गये हैं।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज रेशमबाड़ी स्थित एक घर में छापा मारा यहां दो मंजिले मकान में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री चल रही थी।
यहां पर रसगुल्ले, मिलक केक, बर्फी सहित अन्य मिठाईयां बनाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली मिठाईयां, कैमिकल, नकली मावा सहित अन्य समान बरामद किया और फैक्ट्री को सील कर दिया।
मौके से पुलिस ने राधेश्याम और उसके दो पुत्रों लक्ष्मण सिंह राठौर और नैन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से नकली मिठाई बनाने का काम कर रहे थे।
नकली मिठाई बनाकर वह शहर और आस पास के इलाकों में स्थित दुकानों में सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक मिठाई बनाने में नकली मावे और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक कैमिकलों का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस तीनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।