मीडिया ग्रुप, 25 सितंबर, 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मुखर कैप्टन अमरिंदर सिंह के तेवरों ने साफ कर दिया है कि वे अब जंग में किसी भी हद तक जा सकते हैं।
ताजा बयान में कैप्टन ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को चुनौती दी है कि वे पार्टी प्रधान होने के नाते चाहें तो उन्हें कांग्रेस से निकाल दें।
कैप्टन के इस बयान पर सिद्धू की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वैसे सिद्धू इस समय दिल्ली में हाईकमान से मिलने गए हुए हैं। कैप्टन ने दो दिन पहले ही सिद्धू को यह चुनौती भी दी थी कि वह सिद्धू को किसी भी कीमत पर पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे और जरूरत पड़ी तो सिद्धू के खिलाफ चुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारेंगे।
कैप्टन यह मानकर चल रहे हैं कि उनके इस्तीफे के पीछे सारी चाल नवजोत सिद्धू द्वारा चली गई, जिसमें पार्टी हाईकमान ने उनका साथ दिया है। अब सिद्धू के साथ ही कैप्टन हाईकमान के खिलाफ भी जंग का बिगुल बजा चुके हैं।