मीडिया ग्रुप, 02 फरवरी, 2023
पंजाब के जिला खन्ना की मलौद पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल, 22 राउंड व 2 गाड़ियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया है। इस बात का खुलासा पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी हरीश दाम्यिा ओमप्रकाश ने किया।
एसएसपी ने बताया कि मलौद पुलिस ने मलौद जीटी रोड पर नाकाबंदी की हुई थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी नाके पर आकर रुकी। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो आरोपी की गाड़ी से एक ग्लॉक पिस्तौल (जो यूनिक होती वह सिर्फ पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास होती है)।
उसे हथियारों सहित मौके पर ही गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि दो आरोपियों पर पहले भी जिला मालेरकोटला व जिला लुधियाना में आर्म एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और एक आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक साल पहले ही राजनीतिक पार्टी में शामिल हुआ था।