मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर 21.29 लाख की धोखाधड़ी करने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 28 जून 2022 को न्यायालय के निर्देश पर श्रीपाल निवासी तीनपानी डाम फुलसुंगा ने सर्वेश व श्याम निवासी उत्तर प्रदेश के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख 29 हजार 700 रुपये धोखाधडी से हड़प लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना ट्राजिट कैम्प से उपनिरीक्षक धीरज टम्टा, अजय कुमार शाही गोमती नगर लखनऊ रवाना किया हुआ। जहां मुखबिर की सूचना पर ग्वाटी चौराहा से अभियुक्त श्याम को गिरफ्तार किया।