मीडिया ग्रुप, 05 जनवरी, 2023
रूद्रपुर। हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पंतनगर में हत्या के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था।
पुलिस टीम कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। उस पर एसएसपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने आरोपी को ग्राम गधैया नसीमगंज बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गयी।