उधमसिंह नगर। अज्ञात कारणों से लगी आग से किसानों की लगभग साढ़े नौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर अन्य किसानों की फसल को जलने से बचा लिया।
संवाद न्यूज एजेंसी के अनुसार दिनेशपुर क्षेत्र के चरणपुर गांव में किसान नारायण के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को चपेट में ले लिया। किसानों और ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाकर अन्य किसानों की फसल को जलने से बचा लिया। सूचना पर पटवारी बीना मेहता ने राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर जाकर नुकसान आकलन किया। उन्होंने बताया कि आग की घटना से किसान धर्मेंद्र गिरी, किशन सिंह, चंद्र सिंह, गोविंद सिंह, गेंदो देवी, सुरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, कुंवर सिंह, जीत सिंह की लगभग साढ़े नौ एकड़ फसल जलकर नष्ट हुई है।