उधमसिंह नगर : प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीटा

उधमसिंह नगर। फेसबुक पर दोस्ती गांठने के बाद एक महिला ने तथाकथित प्रेमी को घर बुला लिया। दरवाजे के सामने जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान महिला के परिजनों ने युवक को दबोचकर उसे पेड़ से बांध दिया और लात जूतों से बुरी तरह लात और घूंसों से मारपीट की। मारपीट के इस मामले में पुलिस में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

काशीपुर। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर अनिल कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी नीतू नामक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। उसके बुलाने पर वह उसके घर पहुंच गया। घर के सामने खड़े होकर दोनों बातें कर रहे थी।

इसी दौरान महिला के जेठ, उसके बहनोई आदि ने उसे घेर कर दबोच लिया और पेड़ से बांधकर लात जूतों से बुरी तरह धुनाई की। घटना के वक्त मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।