उत्तराखंड : गोदाम में चोरी छिपे बनाए जा रहे थे पटाखे, अचानक हुआ जबरदस्त धमाका, दो लोग घायल

उत्तराखंड। एक शटरिंग के गोदाम में जबरदस्त धमाका हो गया। इसमें एक कबाड़ी और गोदाम का मालिक घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। धमाके के बाद चिंगारी पास में पड़े उपलों में गिरने से आग भी लग गई। तब ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। घटना बाद पुलिस और बीडीएस, फॉरेंसिग टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई।

हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस की जांच में शटरिंग के गोदाम के कमरे के अंदर अवैध रूप पटाखे बनाने का खुलासा हुआ है। टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजते हुए सामग्री को जब्त कर लिया है। एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवर सुबह धनपुरा स्थित शटरिंग के गोदाम के मालिक ने पास में ही कबाड़ी की दुकान चलाने वाले दिलशाद को थिनर के खाली ड्रम खरीदने के लिए बुलाया। छोटे वाले कुछ ड्रम तो खाली थे, जबकि एक ड्रम में पटाखा सामग्री भरी हुई थी।

बताया गया कि कबाड़ी ने ड्रम के न खुलने पर उसे हथौड़े से तोड़ने की बात कही। इस पर दोनों सहमत हो गए। जैसे ही ड्रम पर हथौड़ा मारा तो तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। धमाके के साथ कबाड़ी और पास में खड़ा युवक घायल हो गया। चिंगारी पास में ही पड़े उपलों में भी जा गिरी, जिससे आग लग गई। धमाके के साथ ही आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत घायलों को पास के ही एक अस्पताल में पहुंचाया और उपलों में लगी आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेते हुए आसपास के लोगों से जानकारी ली।