उधमसिंह नगर। जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 साल बाद दंत चिकित्सक की तैनाती हुई थी लेकिन डेंटल सर्जन अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
आपको बता दें कि संवाद न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते मार्च में चिकित्सा स्वास्थ्य सचिवालय ने सितारगंज उप जिला अस्पताल और जसपुर सीएचसी में डेंटल सर्जन की तैनाती के आदेश जारी किए थे।
सितारगंज उप जिला अस्पताल में चमोली से स्थानांतरित होकर आए डॉ. आर्येंद्र प्रताप ने कार्यभार ग्रहण कर लिया था। इसी तरह जसपुर सीएचसी में शासन ने बागेश्वर जिले के घिंघारुतोला अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सक डॉ. रिचा शर्मा की तैनाती के आदेश जारी किए थे लेकिन उन्होंने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जसपुर सीएचसी में करीब 15 साल से डेंटल सर्जन न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दांतों के इलाज के लिए यहां के मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है।
सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि दंत चिकित्सकों की तैनाती शासन स्तर से होती है। शासन से ही आदेश जारी हुए थे। जसपुर सीएचसी में स्थानांतरित डेंटिस्ट के आने वाले दिनों में कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।