उधमसिंह नगर : रुद्रपुर का युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 05 सितंबर, 2022

रूद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एएनटीएफ टीम द्वारा नशे का कारोबार करने लोगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम के साथ संयुक्त चैकिंग करते हुए मेन हाईव पर एक संदिग्ध स्प्लेण्डर को रोका तो बाईक सवार व्यक्ति वापस गदरपुर की ओर मोड़ने का प्रयास करने लगा और हड़बड़ाकर बाईक सहित गिर पड़ा।

पुलिस टीम ने उसके पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से तलाशी में उसके पास 1 मोबाइल और 50 ग्राम अवैध स्मैक व 320 रुपये नगद बरामद हुए। अवैध स्मैक के सम्बन्ध में पूछने पर उसने बताया कि वह गदरपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक बेचता है। स्मैक को वह गदरपुर से लेकर आता है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टीम में पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ भारत सिंह, रूद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसएआई कमाल हसन, उपनिरीक्षक विनोद जोशी, महेश काण्डपाल, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी आदि शामिल थे।