मीडिया ग्रुप, 09 दिसंबर, 2021
देश के वीर पर्वतपुत्र सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है। उत्तराखंड में भी तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को उत्तराखंड में सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी रहा है।
राजधानी देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत भाजपा पदाधिकारियों ने जनरल रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
वहीं जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर श्रीनगर गढ़वाल विवि में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों ने शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
कोटद्वार में शोक के रूप में पूरा बाजार बंद किया गया है। यहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें लोग भावुक दिखे और लोग दिल से जनरल बिपिन रावत को नमन कर रहे हैं। उत्तरकाशी में भी सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रहे। पौड़ी में बाजार पूरी तरह बंद रहे। श्रीनगर में विभिन्न संगठनों ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा द्वारा सीडीएस स्व. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर ऋषिकेश के बीस बीघा स्थित केदारेश्वर मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित सभी लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर बिपिन रावत व सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच के दौरान उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के सदस्यों ने देहरादून के रिस्पना पुल बैरिकेडिंग के समक्ष सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हल्द्वानी में जगदंबा नगर स्थित सैनिक मिलन केंद्र में सीडीएस बिपिन रावत को पूर्व सैनिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देहरादून के गांधी पार्क गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे पीआरडी के जवान व विभिन्न बेरोजगार संगठनों ने दो मिनट का मौन रखकर जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओंन भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।