ऊधमसिंह नगर : शराब माफियाओं के विरुद्ध जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दर्जनों शराब भट्टियां नष्ट की।
मीडिया ग्रुप, 07 नवंबर, 2021
ऊधमसिंह नगर। जिले में नशे का कारोबार फलफूल रहा है तो वहीं अवैध शराब का कारोबार भी बड़े स्तर में किया जा रहा है। जिले में कच्ची शराब बनाने का धंधा रुक नहीं रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद तस्कर जंगलों में शराब की भट्ठियां लगाने से बाज नहीं आ रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा जिले के कई थानों में शराब माफियाओं के विरुद्ध आज एक साथ कार्यवाही की गई।
बाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दाबका पार के जंगल में सुलग रही अवैध शराब की तीन भट्ठियां तोड़ डालीं। छह हजार लीटर लाहन नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। अलबत्ता आरोपित हाथ नहीं लगे। बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी एसआइ सुरेंद्र सिंह ने रविवार को छापा मारा।
दिनेशपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने ग्राम उदय नगर में कच्ची शराब की दो भट्ठियां तोड़ दीं और मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। डेढ़ हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया। करीब 40 लीटर शराब खाम बरामद कर आरोपित दलविदर सिंह उर्फ नंदू निवासी ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर व गुरनाम सिंह निवासी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है।
खटीमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में सुलग रही तीन शराब भट्ठियां नष्ट कीं। दस हजार लीटर लाहन बहा दिया। तस्कर बाइक छोड़ भाग निकले।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में झनकईया, खटीमा पुलिस ने रविवार को सुरई व किलपुरा रेंज के जंगल से सटे सरपुड़ा, रघुलिया, बनगवां, आलावृद्घि एवं नवदिया गावों में छापा मारा। तस्कर सुलगती भट्ठियां छोड़ भाग गए। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण जब्त किए।
सीओ के अनुसार बाइक के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश की जा रही है। आरोपितों को चिह्नित कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में झनकईया थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल, एसएसआइ देवेंद्र गौरव, एसआइ जगत सिंह शाही, आरक्षी सतीश भट्ट, विपिन कुमार, त्रिभुवन सिंह पलडि़या आदि थे।
आईआईटी थाना पुलिस व चौकी पैगा द्वारा 12 अवैध भट्टियों को तोड़कर लगभग 13000 लीटर लहन नष्ट किया गया व मौके से शराब कसीदी के उपकरण कब्जे पुलिस लिए गए दौरान कार्यवाही कोई अभियुक्त मौजूद नही मिला।
थाना कुंडा पुलिस द्वारा ग्राम केसरी गणेशपुर, ग्राम शिवराजपुर के जंगलों में अचानक दबिश देकर अवैध भट्टियों को तोड़ा गया जिसमें लगभग 6000 लीटर लहन नष्ट किया गया। जिसमे मौके पर कोई मौजूद नहीं मिला।