रुद्रपुर : टिनशेड में गिरे युवक की पिटाई करने पर मां-बेटों सहित पांच पर केस

रिपोर्ट : बादल गंगवार 

रुद्रपुर। मकान की टिनशेड पर गिरे युवक की बेरहमी से की पिटाई के मामले में पुलिस ने मां, दो बेटों और अज्ञात पर केस दर्ज किया है। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कोतवाली में दी तहरीर में शानू नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह अपने भाई मोहित के साथ वार्ड 16 में रहने वाली बुआ के घर पर आया था। 17 अक्तूबर को वह अपने भाई के साथ बुआ के नए ई-रिक्शा को लेकर घूमने गए थे। इसके बाद उन्होंने खाना खाया और घर की छत पर टहलने लगे थे। इसी बीच मोहित का पैर फिसल गया और वह बगल वाले घर के किचन पर बनी टिनशेड पर गिर गया था। इससे टिन टूट गई।

इस पर राजू, उसके भाई सचिन और उनकी मां ने लात घूसों व डंडे से मोहित की पिटाई कर दी। तीनों ने मोहित को बेहोश होने तक पीटा। इसके बाद वे मोहित को मरा समझकर चोर कहते हुए सड़क किनारे फेंककर चले गए।

उसके अनुसार तीनों को मालूम था कि मोहित और वह पड़ोसी का भतीजे हैं। बताया कि बुआ मोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो आरोपी वाहन के आगे खड़े हो गए। आरोपियों ने इलाज नहीं कराने देने की बात कही। मारपीट में उसके भाई का सिर फट गया था। इसकी सूचना बुआ ने डायल 112, 1090 पर दी थी। आरोपियों ने उनके भाई की जेब में से दो हजार रुपये भी निकाल दिए थे। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया है।