मीडिया ग्रुप, 29 अक्टूबर, 2021
रूद्रपुर। राधा स्वामी डेरा प्रमुख 3 नवम्बर को रूद्रपुर पधार रहे है और उसी दिन संगत को दर्शन देकर वापिस जाने का कार्यक्रम है। जानकारी के अनुसार राधा स्वामी डेरा प्रमुख श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लों अपने निजी हवाई जहाज से 3 नवम्बर को पंतनगर पहुंचेगे, जहां से वह किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास घर आयेंगे।
बाबा जी वहां करीब 12 बजे अपनी संगत को दर्शन देकर निहाल करेंगे। बताया जाता है कि उसी दिन दोपहर बाद बाबा जी का अपने निजी हवाई जहाज से वापिसी का कार्यक्रम है।
राधा स्वामी डेरा प्रमुख के रूद्रपुर आने की सूचना से संगत में खुशी की लहर है। बाबा जी के कार्यक्रम को देखते हुये सेवादार तैयारियों में जुट गये है। छोटी दिपावली के शुभ दिन के मौके पर बाबा जी के दर्शन का सौभाग्य मिलने पर संगत काफी उत्साहित है।