रुद्रपुर : ज्वैलर्स शॉप में लाखों की चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प की जनपथ रोड़ पर स्थित ज्वैलर्स शॉप में हुई लाखों की चोरी का खुलासा का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के सोने चांदी के जेवरात व लाखों की नगदी सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ज्वैलस शॉप की दुकान में नकबजनी करने वाले 3 शातिर चोरों को 24 घन्टे से भी कम समय में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को प्रांजल निवासी थाना ट्रांजिट कैम्प ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में उसकी दुकान के चौनल गेट का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से करीब 15 किग्रा. चांदी के जेवरात व 500 ग्राम सोने के जेवरात व नगद करीब 5 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है।

एसएसपी ने बताया मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई जिसने थाना अन्तर्गत करीब 200 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। जिसकी बदौलत पुलिस ने आज घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गंगापुर लकड़ी के टाल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहित, आकाश तथा सूरज बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से पीली धातु कुल वजन 5.710 किग्रा, सफेद धातू के आभूषण मय डिब्बों के कुल वजन 14.932 किग्रा, चोरी की धनराशि कुल 1,40,100 रूपये बरामद किये गये।

पुलिस टीम में भारत सिह निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प, उनि अरविन्द बहुगुणा, उनि गणेश पाण्डेय, उनि जगत शाही, उनि विकास रावत, उनि नेहा ध्यानी, अउनि नम्रता रावत, हे कानि राजीव शाही, हे कानि चन्द्रशेखर जोशी, कानि. विपेन्द्र सिह, भूपेन्द्र जीना, कमल जोशी, जगमोहन गौड, पंकज सजवाण, ललित तिवारी, राकेश खेतवाल, पंकज बिनवाल एस.ओ.जी. व चालक धीरेन्द्र कुमार शामिल थे। खुलासे के दौरान एएसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके एवं सीओ निहारिका तोमर भी मौजूद रही।