सोशल मीडिया पर आए दिन चोरी करने के वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ वीडियो को देखकर हमें बहुत हैरानी भी होती है। हाल ही में मध्य प्रदेश के शाजापुर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो बदमाश ट्रक पर चढ़कर माल चुराते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो…
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर जा रही चलती ट्रक से सामान चोरी।
बताओ,धूम सीरीज में ऐसा सीन क्रिएट करने में करोड़ों खर्च देते हैं डायरेक्टर-एक्टर
pic.twitter.com/xxWPPXivoz
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) May 25, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश ट्रक पर चढ़कर उसका तिरपाल काटकर चोरी कर रहे हैं और एक बदमाश ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार दिखाई दे रहा है। ट्रक पर चढ़े बदमाश तिरपाल काटकर ट्रक में से माल रोड पर फेंक देते हैं और उसके बाद पीछे चल रही मोटरसाइकिल पर सवार हो जाते हैं।
चलते ट्रक पर चढ़कर चोरी करने के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @iamnarendranath नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो में तीन बदमाश वारदात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिल्मी स्टाइल में चोरी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने इसे जमकर लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।