मीडिया ग्रुप, 17 अक्टूबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर भूतबंग्ला क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ताओं सवांद कार्यक्रम में पहुँचने पर शिव अरोरा का स्थानीय कार्यकताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मातृशक्ति का भरपूर आशीर्वाद मिला।
भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा द्वारा क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को सुना एव त्वरित मौके पर सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण हेतु आदेशित किया। शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा वर्तमान समय मे केंद्र एव राज्य में हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से जनता के हितों को ध्यान रखते हुए अंतिम पायदान पर बैठे गरीब व्यक्ति का उत्थान हो इसलिए निरंतर प्रयास कर रही है।
शिव अरोरा ने कहा जहां वर्तमान समय मे हमारी केंद्र सरकार द्वारा गरीब को मुफ्त राशन एव कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात हेतु सभी भारतीयों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देना का कार्य किया है जिससे आज देश मे कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है।
शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम फिर से प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं । प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार के कार्यो को सरहाया है और गरीब कल्याण के उद्देश्य को साकार करते हुए हम आने वाले चुनाव में जनता के बीच जाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के जोश व भाजपा के प्रति लगाव को देख के लगता है कि प्रदेश की युवा धामी सरकार हर घर तक अपने विकास कार्यो को पहुँचा रही है और हम बूथ जीता चुनाव जीत के मंत्र के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री धर्मसिंह कोली, कार्यक्रम संयोजक विक्की वाल्मीकि, महामंत्री सुनील यादव, पार्षद मयंक कक्कड़, आशा देवी, शयमकाली, नन्नी देवी, पारा देवी, मितलेश देवी, सीमा, शांति देवी, कमलेश देवी, फूलवती, नीतू, मंजू देवी, राजपाल, विजेंद्र, रविन्द्र रणजीत सिंह, गोलू, शिवा, सोनू वाल्मीकि, करन सिंह, दिनेश कुमार, विजय , रोहित, रवि , जोगेंद्र कुमार, अजीम, शिवम, विकास, रचित सिंह, मोहित, सुशील व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।