ऊधमसिंह नगर : आवास विकास रुद्रपुर स्थित गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा में 100 फिट ऊंचा हैडोलिक/जैक सिस्टम वाला निशान साहिब किया गया स्थापित।
मीडिया ग्रुप, 17 अक्टूबर, 2021
रिपोर्ट- ब्रिजेन्द्र सिंह चंदी
रुद्रपुर। आवास विकास दशमेश नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में हैडोलिक/जैक सिस्टम वाला 100 फिट ऊंचा निशान साहिब रविवार को स्थापित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहब के हैड ग्रंथी बाबा करमजीत सिंह द्वारा अरदास कर संगत की उपस्थिति में निशान साहिब की स्थापना की गई।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सोमपाल सिंह एवं सेक्रेटरी सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में पूर्व में स्थापित निशान साहिब की जगह अब हैडोलिक/जैक सिस्टम वाला निशान साहिब स्थापित किया गया है। गुरु घर की इस सेवा के लिये प्रबंधक कमेटी ने स्थानीय संगत का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के रागी जत्था के जोरावर सिंह, साहिब सिंह, रंजीत सिंह उपथित थे। संगत के रूपमें राजन सिंह, चानन सिंह, राजेन्द्र सिंह नारंग, भूपेंद्र सिंह लम्बा, अरुण कुमार चावला, प्रीतपाल सिंह, कुलजीत सिंह, श्रद्धा सिंह, तेजवीर सिंह, हरबंस सिंह, दिलजीत सिंह, मनजीत सिंह, अवतार सिंह, जसप्रीत सिंह, सलविंदर सिंह, इश्मीत सिंह, सिदक सिंह, रणवीर सिंह, प्रीतम सिंह आदि संगत व गुरुघर के सेवादार बचन सिंह, हरनाम सिंह, सोहन सिंह उपस्थित थे।