Viral video : आंटी ने बेसन में लपेटकर तल दी काजू कतली, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

Kaju Katli Bhajiyas Video: काजू कतली एक ऐसी मिठाई है, जो मीठा पसंद न करने वाले लोगों की भी फेवरेट होती है। वहीं मिठाई के शौकीन लोगों के लिए तो काजू कतली सबसे खास होती है। लोगों को इसका स्वाद इस कदर पसंद होता है कि वह इसमें किसी भी तरह की छेड़-छाड़ पसंद नहीं करते हैं। लेकिन कई लोगों को खाने पीने की चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का इतना शौक होता है कि लोग किसी चीज को नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर कई बार दिमाग खराब हो जाता है। इन दिनों भी एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।
हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में एक आंटी ने काजू कतली के साथ जो खिलवाड़ किया है, इसे देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया है। ऐसे में लोग वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो..

वायरल वीडियो में एक आंटी ने काजू कतली का भजिया बना डाला है। जी हां, ये सुनने में भले ही अजीब है। लेकिन इस वीडियो को देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक आंटी मिठाई के डिब्बे से काजू कतली निकालती हैं फिर इसे बेसन के घोल में लपेटकर तेल में तल देती हैं। काजू कतली भजिया का ये वीडियो देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है- आखिर क्यों?
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर इस वीडियो को @MFuturewala नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘काजू कतली भजिया चखेगा कोई?’ इस वीडियो को अब तक करीब 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो पर लोग बढ़कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। काजू कतली के साथ ऐसा खिलवाड़ देखकर कुछ यूजर्स गुस्सा भी जता रहे हैं।