उधमसिंह नगर : अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नानकमत्ता साहिब में की अरदास

नानकमत्ता। अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री दरबार में मत्था टेक अपने सुख शांति के लिए अरदास की। धार्मिक दीवान में पंथ के जानकारों ने संगत को गुरु जस सुनाकर निहाल किया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक डेरा कार सेवा के संतों से आशीर्वाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।

रविवार को अमावस्या पर्व के चलते श्रद्धालुओं का हजूम सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर की ओर उमड़ने लगा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र पंजा साहिब की परिक्रमा की।

बाबा अलमस्त दीवान हाल में सजे धार्मिक दीवान में पंथ के जानकार मुख्तियार सिंह सेवक, सलविंदर सिंह खलास के कविसरी, गुरबाज सिंह के ढा़ढी व प्रचारक जरनैल सिंह लहरी के साथ ही हजूरी रागी व कथावाचकों ने संगत को गुरु जस सुनाकर निहाल किया।

श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा छैवी पातशाही, गुरुद्वारा लाल गुरु, गुरुद्वारा भंडारा साहिब, गुरुद्वारा दूध वाला कुआ, पवित्र बाऊली साहिब एवं अजायब घर के दर्शन कर शीश नवाया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंच संत बाबा बचन सिंह से आशीर्वाद लिया।

वहां पर बाबा तरसेम सिंह, बाबा लक्खा सिंह, बाबा गुरजंट सिंह, बाबा रेशम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह, डायरेक्टर दविन्दर सिंह, गुरवंत सिंह सोनी, गुरदयाल सिंह, प्रभारी प्रबंधक सुखवंत सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह ढिल्लों, बलदेव सिंह चीमा थे।