उधमसिंह नगर के जसपुर में लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस ने वारंटी और अभियुक्तों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जिसमें 19 वारंटियों को पकड़ा। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया जबकि पांच वारंटियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। पुलिस के डर से तीन वारंटी जमानत तुड़वाकर जेल चले गए।
बताया कि वारंटी प्रिंस, जाहिद, अबरार हुसैन, राशिद हुसैन, बंटी उर्फ बलवंत सिंह, प्रेम सिंह, पल्लवी, भूरी, शबाना को गिरफ्तार किया है। चंद्रभान सिंह, योगेन्द्र कुमार शर्मा, सरनजीत कौर, भजन सिंह, विनय कुमार आदि ने अदालत से अपना वारंट रिकॉल करा लिया था। जबकि मेहराज, शरीफुल उर्फ तेजा, गुलफाम अपनी जमानत तुड़वा कर जेल चले गए।