बाजपुर। एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ खनन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन से भरे छह वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिए जिससे खनन कारोबारियों में खलबली मच गई।
शनिवार को एसडीएम आरसी तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट टीम के साथ सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी क्षेत्र पहुंचे। राजस्व टीम ने अवैध खनन से भरे छह वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन और ओवर लोड सहन नहीं किया जाएगा। टीम में राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, उपनिरीक्षक दीपक चौहान शामिल रहे।