मीडिया ग्रुप, 05 अक्टूबर, 2021
हुमन सोशल फाउंडेशन ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन (HSF) राजस्थान द्वारा 03 अक्टूबर को राष्ट्रीय सम्मान फंक्शन आयोजित किया गया जिसमें भारत के भिन्न भिन्न राज्यों से चुनिंदा रक्त योद्धाओं को राष्ट्रीय सम्मान देने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस दौरान उत्तराखंड से हेल्प टू अदर सोसायटी को 9वा राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। यह अवार्ड HSF द्वारा हेल्प टू अदर सोसायटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह (गोल्डी), उपाध्यक्ष दिलजीत सिंह, अंकित मुरादिया, मोहित हुड़िया, गुफरान खान, अर्जुन गंगवार, अली खान एवं प्रेम राजपूत को दिया गया।
हेल्प टू अदर सोसाइटी उत्तराखंड के अध्यक्ष जगजीत सिंह (गोल्डी) द्वारा बताया गया कि वह उनकी टीम 27 सालों से रक्तदान क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है और टीम द्वारा उत्तराखंड के अलावा भारत के सभी राज्यों में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। नेशनल अवार्ड के समय समस्त सदस्यों ने प्रण लिया कि वह इसी तरह निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।
हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड के सभी सदस्यों को (HSF) ह्यूमन सोशल फाऊंडेशन उत्तराखंड में जोड़ा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह (गोल्डी), प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित मुरादिया, प्रदेश सचिव संदीप चावला, जिला उधम सिंह नगर अध्यक्ष मोहित हुड़िया बनाये गये।
उत्तराखंड के दिलजीत सिंह (HSF) हुमन सोशल फाउंडेशन ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन के राष्ट्रीय निदेशक सह महासचिव पद पर प्रतिष्ठित है।
यह सम्मान हेल्प टू अदर सोसाइटी का 9वा राष्ट्रीय सम्मान है।उत्तराखंड के विभिन्न सोसायटीओं से समस्त सदस्यो के पास बधाइयां दी गई है।