मीडिया ग्रुप, 02 अक्टूबर, 2021
रूद्रपुर। काशीपुर बाईपास रोड पर एचडीएफसी के एटीएम में अचानक आग भड़क गयी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कुछ ही देर में आग को काबू कर लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर बाईपास रोड पर इण्डेन गैस एजेंसी के सामने एचडीएफसी बैंक की शाखा है। बैंक के बाहर ही एटीएम भी लगा है।
आज दोपहर अचानक एटीएम के केबिन में आग भड़क गयी। जिससे आस पास अफरा तफरी मच गयी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर आनन फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू कर लिया।
फायर बिग्रेड कार्यालय घटना स्थल के नजदीक होने के कारण आग को जल्दी काबू कर लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है अलबत्ता आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट माना जा रहा है। रविवार की छुट्टी होने के कारण एटीएम में आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो पाया है।