रुद्रपुर में करोड़ों रुपए लेकर फरार नेटवर्किंग कंपनी के मालिक को पनाह देने में एक गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 29 मई, 2023

रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 

उत्तराखंड। उधमसिंह नगर के रूद्रपुर के कई लोगों से सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से घर बैठे धन कमाने का लालच देकर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को अपने घर में संरक्षण देने तथा उसे भगाने में मदद करने वाले उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि 10 मार्च 2023 को आवास विकास निवासी चंद्र द्वारा सूचना दर्ज कराई कि धर्मेंद्र निवासी हरियाणा द्वारा आवास विकास क्षेत्र में ग्लोबल इंडिया सर्विसेज डिजिटल मार्केटिंग होम बेस्ड जॉब के नाम से ऑफिस खोला था।

ऑफिस खोलकर अखबार, पंपलेट, सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से पत्राचार कर घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर झांसे में लेकर कई लोगों से आईडी खरीदवा कर तथा सदस्यता ग्रहण करवाकर ग्राहकों द्वारा जमा किए गए करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हो गया।

आरोपी धर्मेंद्र लगातार फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतुु वह पुलिस टीम के साथ हरियाणा रवाना हुईं। जहां अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी की गई तो धर्मेंद्र को उसके रिश्तेदार, साले विपिन निवासी जिला जींद हरियाणा द्वारा अपने घर में शरण देकर छुपाना पाया गया।

उन्होंने बताया अभियुक्त धर्मेंद्र की गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त पते पर दबिश दी गई तो विपिन द्वारा जानबूझकर धर्मेंद्र को भागने में मदद की गई। चूंकि अभियुक्त के रिश्तेदार साले विपिन द्वारा जानबूझकर गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त धर्मेंद्र को अपने घर मे शरण दी गई।

गिरफ्तारी से बचने हेतु भागने में सहयोग किया गया। जिस पर विपिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विपिन का 14 दिवस रिमांड स्वीकार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है।