मीडिया ग्रुप, 29 मई, 2023
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नाबालिग छात्रा से निजी फोटो मांगने वाले शिक्षक को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। शिक्षक छात्रा को फोटो नहीं देने पर फेल करने की धमकी दे रहा था।
कोतवाली पिथौरागढ़ में नाबालिग और उसके परिजनों ने तहरीर दी कि 30 अप्रैल 2023 को पिथौरागढ़ के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक भुवन चंद्र भट्ट ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से मोबाइल नंबर निकालकर छात्रा को निजी फोटो भेजने के लिए मैसेज किया था।
वह फोटो नहीं भेजने पर फेल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में भुवन निवासी ऊधमसिंह नगर हाल निवासी पिथौरागढ़ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। एसआई आरती ने आरोपी शिक्षक को धमौड़ तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया।