मीडिया ग्रुप, 26 सितम्बर, 2021
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम जाने से रोकने पर वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा है। ममता को सरकार ने वेटिकन में विश्व शांति सम्मेलन में जाने की इजाजत नहीं दी है, जबकि इटली ने विशेष इजाजत दी थी।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सरकार से सवाल किया, ‘गृह मंत्रालय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को रोम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने से क्यों रोका? किस कानून ने उसे जाने से रोका?’
Why was Bengal CM Mamata prevented by Home Ministry from attending an international conference in Rome ? Which law prevented her going?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 26, 2021
खबरों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में वेटिकन में होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए ममता बनर्जी रोम जाने वाली थीं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इजाजत नहीं मिली।
ममता ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे जलते हैं। उन्होंने कहा कि आप मुझे रोक नहीं सकोगे। मैं विदेश यात्राओं की उत्सुक नहीं हूं, लेकिन यह देश के सम्मान का मामला था। आप हिंदुओं की बातें करते रहते हो, मैं भी एक हिंदू महिला हूं। आपने मुझे इजाजत क्यों नहीं दी? आप पूरी तरह से ईर्ष्यालु हो।