ऊधमसिंह नगर : सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 38वीं रैंक हासिल करने पर रुद्रपुर की बेटी को डीएम और विधायक ने दी बधाई।
मीडिया ग्रुप, 26 सितंबर, 2021
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देश में 38वी रैंक हासिल करने वाली रुद्रपुर की होनहार बेटी वरुणा अग्रवाल के निवास पर डीएम रंजना राजगुरू, सीडीओ आशीष भटगांई, विधायक राजकुमार ठुकराल और एसडीएम प्रत्युष सिंह ने पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने वरुणा को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने वरुणा के माता, पिता और परिजनों को बधाई दी।
विधायक ठुकराल ने कहा कि होनहार वरुणा ने मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने परिवार के साथ ही जिले का नाम भी रोशन किया है। सभी ने वरुणा के उज्जवल भविष्य की कामना की।