मीडिया ग्रुप, 22 सितंबर, 2021
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में चोरों ने धावा बोलकर नगदी जेवर समेत लाखों का माल पार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प के ब्लाक में स्थित उज्जवल का घर और मकान है। घर के बाहर ही उनका मेडिकल स्टोर है। बताया गया है कि रविवार की रात चोर छत के रास्ते से चुपचाप घर में दाखिल हो गये। चोरों ने घर के एक कमरे में स्थित अलमारी से लाखों के जेवर और 30 हजार नगदी के अलावा एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य कागजात भी चोरी कर लिये।
घर के अन्य कमरों में सो रहे परिवार के अन्य लोग जब सुबह जागे तो कमरे का सामान अस्त व्यस्त देखकर उनके होश उड़ गये। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
सीओ अमित कुमार ने बताया चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने आस पास के कई सीसी टीवी कैमरोें की फुटेज खंगाली है। जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।