मीडिया ग्रुप, 22 सितम्बर, 2021
रूद्रपुर। भूरारानी, दुर्गा कालोनी निवासी गुडडू देवी पत्नी प्यारे लाल ने बताया कि उनका घर में ही दुकान है। सोमवार रात को वह दुकान में बैठी हुई थी। इसी बीच गांव का ही युवक वहां पहुंच गया। इस दौरान उसने गाली गलौज करनी शुरू कर दी।
यह सुनकर उसने विरोध किया तो उससे उलझ गया। आरोप है कि इस दौरान उसने उसे जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल बाल बच गई और अपनी जान बचाने के लिए घर के भीतर भाग गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र होने लगे। यह देख आरोपित फरार हो गया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली, साथ ही आरोपित की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार को पीड़ित महिला गुडडू देवी ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।