मीडिया ग्रुप, 05 सितंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की बंगाली समाज महिला समिति तथा गुरु सुबोध वैध द्वारा आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ संजय नगर खेड़ा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि भाईचारा एकता मंच की बंगाली समाज महिला समिति द्वारा आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ एवं विशाल भंडारा 4 सितंबर से 7 सितंबर तक संजय नगर खेड़ा के शिव मंदिर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शहर व आसपास के सैकड़ों बंगाली समाज के अनुयाई शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा की अखंड हरिनाम संकीर्तन से हमारे दिल में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है वही, हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भी भक्तिमय हो जाता है। उन्होंने इस प्रोग्राम का आयोजन कर रहे सभी लोगों आभार प्रकट किया और उन्हें महायज्ञ का फल मिले ऐसी ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने विधायक शिव अरोड़ा का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच की संयोजिका काजल गंगवार, पारुल देवी, सुबोध वैध, सुनील बाबा, रंजीत मंडल ,प्रवास मंडल, काली पद मंडल, सुखदेव मंडल ,उदय वैद्य ,अंकित कुमार, नरेश सरकार, मदनलाल, सुजीत मंडल, भाईचारा एकता मंच की बंगाली महिला समिति की मीनू राय, अवनी राय, संध्या गायन, सीमा शर्मा, रानी राय ,आरती वैद्य, दीपिका राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।