रुद्रपुर। घर में परिजनों से नाराज होकर एक युवती लालकुंआ से यहां रेलवे स्टेशन आ पहुंची। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर द्वारा चैकिंग के दौरान युंवती को रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में बैठेे अपने संरक्षण में लिया गया। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदाओ की तलाश में बस अडडा रुद्रपुर में चेकिंग के बाद रेलवे स्टेशन रुद्रपुर में चेकिंग में गई।
रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान एक लड़की गुमसुम सी रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी हुई दिखाई दी। टीम ने लड़की से उसका नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह अकेली है उसके साथ इस समय कोई नहीं है। उसने अपना नाम पता मनीषा निवासी नैनीताल बताया। उसका कहना था कि वह घर से नाराज होकर रेलवे स्टेशन लाल कुआं से ट्रेन में बैठकर बरेली चली गई थी। वापस इस ट्रेन में बैठकर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंची हूं।
मनीषा द्वारा बताया गया कि वह बालिग है और उसकी माता जी का देहांत हो चुका है। पिता व भाई उससे लड़ाई झगड़ा करते हैं वहं अपने घर नहीं जाना चाहती है। मनीषा को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम में जीतो कंबोज प्रभारी, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र व महिला कांस्टेबल प्रियंका आर्य शामिल थीं।