रुद्रपुर: लापता युवक की बरामदगी को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

रुद्रपुर। एक सप्ताह से लापता सपन मजूमदार की बरामदगी न होने पर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर युवक को शीघ्र बरामद करने की मांग की।

शांति विहार निवासी सपन मजूमदार 23 नवंबर को रोजाना की तरह काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोनों मोबाइल नंबर भी बंद होने के कारण परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई, जिससे परिजनों में रोष है।

शनिवार को पूर्व विधायक ठुकराल ने परिजनों और समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। ठुकराल ने एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी और त्वरित कार्रवाई की मांग की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी प्रभारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और शाम तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही सपन की शीघ्र बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रदर्शन में रीता मजूमदार, गीता हाल्दार, शीला मंडल, संजय आर्य, कंचन विश्वास, विभा पाईक, सुजाता मल्लिक, झरना सरकार, उन्नति राय, सेफाली राय, और अन्य लोग उपस्थित रहे।