देहरादून। उत्तराखंड शासन ने उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी के तौर पर नितिन भदोरिया की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। नितिन भदोरिया इससे पहले नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून और निदेशक शहरी विकास के साथ डीएम अल्मोड़ा के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान जिलाधिकारी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और इसी के साथ शासन ने नए जिलाधिकारी के नाम की घोषणा कर दी। नितिन भदोरिया के प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उनकी नियुक्ति को जिले के विकास और प्रशासनिक सुशासन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।