इंटरनेट पर आए दिन कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो को देखने के बाद हमारी नजरें उनपर ठहर सी जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चायवाले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में चायवाला पशु-पक्षियों की आवाज निकालते हुए लोगों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है। बता दें कि इस वीडियो को 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है।
कई लोगों में अपने ग्राहकों को लुभाने की खास कला होती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नींबू की चाय बेचने वाला एक चायवाला चाय बनाते-बनाते लोगों के सामने विभिन्न पशु-पक्षियों के आवाज निकालता है। वीडियो में उसे तोते की आवाज निकालते हुए देखा जा सकता है। जो हूबहू तोते की तरह लग रही है। इसके बाद वह चायवाला कुत्ते की भी आवाज निकालता है। चायवाला जानवरों और पक्षियों की आवाज में अपने ग्राहकों को बुला रहा है। वह ये आवाजें इतनी बखूबी निकाल रहा है कि उसकी आवाज सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है। ग्राहकों को चायवाले का यह अंदाज बहुत पसंद आया और लोगों ने उसके इस आवाज निकालने की कला की खूब तारीफ की। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…
View this post on Instagram
पशु-पक्षियों की आवाजें निकालते चायवाले के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर akhileshwar.shukla.3 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 17 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ये आदमी तो पूरे जंगल को जगा सकता है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘दो वक़्त की रोटी के लिए ऐसा बनना पड़ता है’।