रुद्रपुर — सिडकुल पंतनगर में डॉल्फिन मजदूर संगठन द्वारा पिछले 37 दिनों से जारी आमरण अनशन और धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने अनशनकारी महिलाओं और मजदूरों को कार्यबहाली का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया। शर्मा ने बताया कि डॉल्फिन कंपनी के प्रबंधक से वार्ता के बाद चरणबद्ध तरीके से मजदूरों की कार्यबहाली की जाएगी।
पहले चरण में महिलाओं और विकलांग मजदूरों को काम पर वापस बुलाया जाएगा, जबकि अन्य मजदूरों की बहाली अगले चरणों में की जाएगी। विकास शर्मा ने कहा, “उत्तराखंड में उद्योगों के साथ-साथ मजदूरों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगार युवाओं के लिए सिडकुल में पहले भी प्रयास किए हैं, और हम मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
डॉल्फिन मजदूर संगठन के नेता सोनू कुमार ने भी पुष्टि की कि विकास शर्मा ने कंपनी प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर मजदूरों की समस्याओं का समाधान निकाला। इसके बाद अनशन पर बैठी चार महिला मजदूरों और संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने अनशन तोड़ा।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता सतपाल ठुकराल ने प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए आंदोलन की सफलता के लिए सभी मजदूरों को बधाई दी। साथ ही, दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों को भी वापस लेने पर सहमति बनी।