रुद्रपुर : कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की ठगी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। जिस पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कमल तिवारी ने बताया कि वह अपने बेटे को कनाडा भेजना चाहता था। जिसको लेकर उसकी मुलाकात शिखा राणा निवासी रुद्रपुर से की। आरोपी महिला ने उसकी मुलाकात वर्ष 2021 को गौरव नाम के एक युवक से हुई। जहां बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर 20 लाख खर्च होना बताया।

आरोप था कि गौरव की बातों पर विश्वास करते हुए उसने 10 मई 2021 को 13 लाख रुपये खाते में वीजा काउंसिल में डाल दिए और दो बार तीन लाख का भुगतान किया। आरोप था कि युवक ने बेटे के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिए। जब इसकी भनक लगी तो आरोपी युवक से नाराजगी जताई और 18 लाख रुपये की रकम वापस मांगी।

आरोपी टालमटोल करने लगा। बार-बार तगादा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय में याचिका दायर की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।