ऊधमसिंह नगर : सीडीओ ने बैंकों को मुद्रा लोन चाहने वाले व्यक्तियों को आसानी व सरलता से लोन उपलब्ध कराने के दिये निर्देश।
मीडिया ग्रुप, 30 अक्टूबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षी जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नीति आयोग के मानकों के अनुसार रणनीति बनाकर कार्य करें ताकि आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत जनपद को प्रथम श्रेणी में लाया जा सकें।
उन्होने कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें ताकि आकांक्षी जनपद के संकेतांक में प्रगति हो सकें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को मुद्रा लोन वितरण कार्य को प्राथमिकता में शामिल करते हुए सभी बैंकर्स को प्राथमिका से पात्रों को मुद्रा लोन आसानी से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन चाहने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को आसानी व सरलता से लोन उपलब्ध कराया जाये।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 जीएस धामी, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, एलडीएम एमएस जंगपांगी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे।