Viral Video: दांतों की मजबूती देखकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां, शख्स ने उठा ली सीमेंट की बोरी

भारी भरकम वजन उठाना सभी के बस की बात नहीं होती है। बहुत कम लोगों के शरीर में ही इतनी ताकत होती है, जो वजन को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रख पाते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस काम में इतने एक्सपर्ट हो जाते हैं कि दिनभर में वे सैकड़ों बार वजन उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स की अनोखी ताकत देखकर हर कोई हैरान है।

आमतौर पर आपने लोगों को वजन उठाने के लिए हाथों और कंधों का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में शख्स ने जो किया है वह देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। आइए आपको भी दिखाते हैं यह कमाल का वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunvar Majhi (@kunvarmajhi)

इंटरनेट पर सभी को हैरान करने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी ताकत दिखा रहा है और एक सीमेंट की बोरी को उठाने जा रहा है। लेकिन यहां चौंकाने वाली बात ये है कि वह सीमेंट की बोरी को हाथों से नहीं बल्कि अपने दांतों से उठा रहा है। जी हां, आपने सही सुना। इस वीडियो में यह शख्स अपने दांतों के सहारे सीमेंट की बोरी उठा लेता है। साथ ही वह अपनी पीठ पर भी एक बोरी उठाकर दूसरी जगह रख देता है।

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। शख्स ने अपने इस कारनामे से सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में इंस्टाग्राम पर @kunvarmajhi नाम के इस अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 38 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है।